Friday , April 19 2024 5:45 PM
Home / Lifestyle / खुशहाल शादीशुदा जीवन के ये 4 टिप्स, जिसे फॉलो करना कपल्स के लिए है जरूरी

खुशहाल शादीशुदा जीवन के ये 4 टिप्स, जिसे फॉलो करना कपल्स के लिए है जरूरी

शादीशुदा जीवन में कई तरह की मुश्किलें और परेशानियां आती हैं, लेकिन जो कपल्स सूझ-बूझ के साथ अपने रिश्ते को निभाते हैं, वह सफल इसमें सफल हो जाते हैं। प्यार, विश्वास के साथ समझदारी की भी मैरिड लाइफ में अहम भूमिका होती है। शादी चाहे लव हो या अरैंज इसे चलाने के लिए कई तरह की कोशिशें करनी पड़ती हैं, फिर चाहे वो सैक्रिफाइस हो या छोटी-मोटी लड़ाई को इग्नोर करना हो।
शादी के शुरुआती दिनों में तो सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन वक्त के साथ इसमें कई सारी उलझने और समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं। जो कपल्स पति-पत्नी के रिश्ते को ठीक से समझ पाते हैं, वे ही सफल जोड़े बन पाते हैं। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
​मैरिड लाइफ को हल्के में न लें : अगर आपको लगता है कि शादी होने के बाद आपकी सारी जिम्मेदारी अपने रिश्ते के प्रति खत्म हो जाती है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैरिड लाइफ को सफल बनाने के लिए पार्टनर्स को अपने रिश्ते को हमेशा ही बेहतर बनाते रहने का प्रयास करना होता है। काम या किसी प्रॉबलम्स के चलते अपने साथी को इग्नोर करना आपके रिश्ते को कभी भी खराब कर सकता है। कपल्स को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि क्वालिटी टाइम बिताने के साथ-साथ उन्हें एक-दूसरे की भावनाओं और जरूरतों का भी ध्यान रखना होता है। आपका पार्टनर आपसे क्या चाहता है, इसे जो लोग नजरअंदाज करते हैं, समय बीतने के साथ ही उनका रिश्ता कमजोर होता चला जाता है।
​गलती करने पर करें एक्सेप्ट : पति-पत्नी के रिश्ते में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि वे अपनी गलती का ठीकरा पार्टनर पर फोड़ देते हैं। यहीं से आपके रिश्ते में तनाव और कड़वाहट का आना शुरू हो जाता है। आपको यह समझना होगा कि अगर आपसे कोई गलती हुई है तो उसे झट से मानकर बात को वहीं खत्म करना आपको लड़ाई-झगड़ों से बचाता है। जिन जोड़ों के बीच बहस थोड़ी कम होती है, वे ज्यादातर खुश दिखाई देते हैं। यही कारण है कि लोग सॉरी जैसे छोटे शब्द को बोलने में हिचकिचाहट नहीं महसूस करते। हालांकि जिनमें ईगो प्रॉब्लम होती है, वह अपने पार्टनर के सामने गलती नहीं मानते और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करते चले जाते हैं। दूसरी शादी करने से पहले खुद से पूछ लें 4 सवाल
सम्मान है बेहद जरूरी : हस्बैंड-वाइफ का रिश्ता बराबरी का होता है, तो दोनों का एक-दूसरे को समान रूप से सम्मान देना भी बहुत जरूरी है। अपने पार्टनर की सफलता पर खुश होना और उनकी प्रशंसा करना आपका उनके प्रति सम्मान बखूबी दिखाता है। लेकिन कई कपल्स के बीच जलन की भावना बनी रहती है और फिर वे एक-दूसरे को भला-बुरा कहने में गुरेज नहीं करते। ऐसे लोग कई बार भरी महफिल में साथी को नीचा दिखाने की कोशिश करने में भी पीछे नहीं रहते, यही कारण है कि पार्टनर को मैरिड लाइफ में घुटन सी महसूस होने लगती है। आपको यह समझना होगा कि अपने लाइफ पार्टनर के साथ आगे बढ़ना ही आपके रिश्ते को भी बेहतर बनाता है।
​दूसरों से रिश्ते की तुलना करना बंद कर दें : हर किसी की जिंदगी बेहद ही अलग है, ऐसे में आपकी मैरिड लाइफ भी दूसरों जैसी नहीं हो सकती। जैसे किसी को अपनी निजी जिंदगी का जिक्र सोशल मीडिया पर करना पसंद होता है, लेकिन हो सकता है कि आपके पार्टनर को ऐसा करना न पसंद हो। मगर आप साथी के ऐसा न करने से उनके प्यार को जज नहीं कर सकते। वरना इसका असर आपकी शादीशुदा जिंदगी पर जरूर दिखने लगेगा। हर किसी की सोच और लाइफस्टाइल बहुत अलग होती है, इसलिए अपने रिश्ते को दूसरों से कंपेयर के बजाय आपको एक-दूसरे को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए, जिसका लाभ आपके रिश्ते को भी जरूर मिलेगा।