मुंबई: तेलुगु फिल्मों के कॉमेडियन ब्रह्मानंदम का नाम आज बुलंदियों पर हैं। तेलुगु डायरैक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को ‘मोद्दाबाई’ नाम के ड्रामा में एक्टिंग करते हुए पहली बार देखा था। उनकी एक्टिंग से जन्ध्याला इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने ‘चन्ताबाबाई’ नाम की फिल्म में उन्हें छोटा सा रोल ऑफर कर दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा। आज ब्रम्हानंदम करीब 320 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 1000 से ज्यादा फिल्में करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।
बता दें कि ब्रम्हानंदम के पास Audi R8, Audi Q7, मर्सिडीज बेंज (ब्लैक) और इनोवा जैसी लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास करोड़ों रुपए की एग्रीकल्चर लैंड भी है। इसके अलावा ब्रम्हानंदम के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स पर एक आलीशान बंगला है। ब्रम्हानंदम एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने ये डिसीजन अपनी पॉपुलैरिटी और हिट फिल्मों की वजह से लिया।