Sunday , November 9 2025 1:10 PM
Home / Lifestyle / दीवाली की सफाई में मदद करेंगे ये स्मार्ट टिप्स

दीवाली की सफाई में मदद करेंगे ये स्मार्ट टिप्स

दीवाली का त्योहार देशभर में धूम-धाम से मनाया जाता है। लोग इससे कुछ दिन पहले घर की साफ-सफाई करना शुरू कर देते हैं ताकि लक्ष्मी की अपार कृपा उन पर बरसे और परिवार में सुख-शांति के साथ-साथ समृद्धि का भी वास हो। वैसे साफई करने का काम आसान नहीं होता, हर कोने से गंदगी आसानी से साफ करने के लिए कुछ टिप्स अपनाना जरूरी है। क्लीनिंग का आसान टिप्स का काम आसानी से हो जाएगा।

1. पुराने सामान को कहें बॉय
सबसे पहले घर से फालतू और टूटा सामान, क्रॉकरी आदि फैंक दें। इससे सफाई भी हो जाएगी और दरिद्रता का भी नाश होगा।

2. किचन के गंदे बर्तन
दीवाली पर किचन की सफाई करना बहुत जरूरी है। बर्तनों को आसानी से साफ करने के लिए गर्म पानी में 5-6 चम्‍मच ब्‍लीच और डिटर्जेंट मिक्स करके साफ करें। बर्तन नए जैसे चमक जाएंगे।
3. दीवारों के निशान
घर की सफाई में सबसे ज्यादा परेशानी गंदी दीवारों को साफ करने में आती है। इसके लिए सिरके को लिक्विड सोप में डुबोकर स्पंज से दीवारों के निशान साफ करें।

4. बाथरूम चमकाए
बाथरूम में रखें सेंटरी के सामान को बेबी ऑयल से साफ करें। इससे साबुन के जमा निशान गायब हो जाएंगे।

5. सिंक पाईप ब्लॉकेज
1 कप नमक, बेकिंग सोडा और एप्पल विनेगर मिक्स करके सिंक पाईप में डाल दें। इससे सिंक की ब्लाक पाइप आसानी से साफ हो जाएगी।

6. लकड़ी का फर्नीचर
लकड़ी का फर्नीचर आसानी से साफ करने के लिए 1/4 कप सिरके में 1 कप पानी मिलाकर फर्नीचर को साफ करें।

7. फ्रिज की सफाई
गुनगुना पानी में नमक घोलकर फ्रिज की अंदर से सफाई करें। इससे बदबू भी नहीं आएगी और कीटाणु भी मर जाएंगे।

8. ओवन
दिन में कई बार ओवन का इस्तेमाल होता है। काम आसान करने में यह जितना मददगार है, उतनी ही मुश्किल इसे साफ करना है। स्‍प्रे बोतल में बेकिंग सोड़ा, पानी और नींबू डालें। इसे ओवन के अंदर छिड़क कर कपड़े से पोंछे।

9. पंखे की सफाई
पंखे की ब्लेड को तकिए के कवर के अंदर डालकर अच्छे से रगड़कर साफ करें और सारी गंदगी को कवर के अंदर ही झाड़ दें। पंखें साफ भी हो जाएंगे और गंदगी इधर-उधर भी नहीं गिरेगी।

10. डोर बेल और स्विच बोर्ड
मलमल के कपड़े को डिटर्जेंट घोल से गीला करके घर की डोर बैल और सारे स्विच बोर्ड साफ करें।

11. बाथरूम की टाइल करें साफ
बेकिंग सोडे को टूथब्रश की मदद से टाइलों के कोनो पर रगड़ें। बाद में टाइल्स को गर्म पानी से धो लें।

12. घर का फर्श
पानी में नींबू का रस मिलाकर फर्श साफ करें। इससे जमीन पर मौजूद सारे दाग साफ हो जाएंगे।

13. आसानी से हटाए जंग
आलू और बेकिंग सोडा की मदद से लोहे में लगी जंग को हटाए।