Wednesday , April 23 2025 1:48 AM
Home / Lifestyle / आज 270 करोड़ की मालकिन है यह लड़की,मां को पसंद नहीं था काम

आज 270 करोड़ की मालकिन है यह लड़की,मां को पसंद नहीं था काम

6
औरतों को शॉपिंग करना का बहुत शौंक होता है। जब किसी दुकानदार के पास वह खुद के लिए अंडरगारमेंटस खरीदने की बात आती है तो इससे इसे हिचकिचाहट महसूस होती है। महिलाओं की इसी परेशानी को देखते हुए ऋचा कर नाम की एक लड़की ने अपनी एक ऑनलाइन साइट शुरू कर ली। जिससे लड़किया अपने लिए बिना किसी शर्म के अंडरगारमेंट की खरीददारी भी कर सकती हैं और वो भी तरह-तरह की वैरायटी में। यह ऑनलाइन साइट है जिवामे. कॉम। ऋचा ने जब अपने इस विचार के बारे में घर में बात की तो उनकी मां ने इस बात का विरोध किया। उनका कहना था कि वह लोगों को क्या बताएगी कि उनकी बेटी ब्रा और पैंटी बेचती है लेकिन आज उनकी यही बेटी 270 करोड़ की कंपनी की मालकिन है।
1.भारत के मध्यम वर्ग के परिवार से संबंध रखती ऋचा ने बिट्स पिलानी में अपनी पढ़ाई की।
2. उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वह इस तरह के बिजनेस करे। लोग और रिश्तेदार भी उसके इस काम पर हंसते थे।
3. ऋचा ने इस काम को शुरू करने के लिए शुरूवात में 35 लाख रूपए मुश्किल से जुटाएं।
4. 2011 में इस ऑनलाइन शॉपिग साइट की शुरूवात हुई लेकिन इसके लिए ऋचा को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी।
5. आज ऋचा का यह बिजनेस 270 करोड़ की लागत तक पहुंच चुका है और इसकी डिलीवरी देश के हर पिन कोड पर की जाती है।
6. ऋचा की इस सफलता के लिए उसे 2014 में फॉर्च्यून इंडिया की ‘अंडर 40’ लिस्ट में शमिल किया जा चुका है।
7. जिवामें पर आपको 5 हजार लग्जरी स्टाइल,100 से ज्यादा साइज और 50 तरह के ब्रांड आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा कंपनी लड़कियों की सहूलियत के लिए कई तरह के ऑफर भी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *