Friday , March 28 2025 10:17 PM
Home / News / ट्रंप से मुलाकात के लिए जल्द ही अमरीका की यात्रा करेंगी टेरेजा मे

ट्रंप से मुलाकात के लिए जल्द ही अमरीका की यात्रा करेंगी टेरेजा मे

7
लंदन:ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे इसी महीने अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप से जल्द ही मुलाकात करेंगी।डाउनिंग स्ट्रीट ने यह जानकारी दी।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री की अमरीका की यात्रा के मद्देनजर ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कर्मियों के संयुक्त प्रमुखों निक टिमॉथी और फियोना हिल की मध्य दिसंबर में ट्रंप की टीम के साथ बैठक हुई और अगले महीने टेरेजा की यात्रा की संभावना है।डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री का सुझाव था कि दोनों टीम के प्रमुख सदस्यों का मिलना अच्छा विचार हो सकता है।निर्वाचित राष्ट्रपति ने इसको उपयोगी बताते हुए अपनी सहमति दी।हमें इसे मुमकिन बनाने की खुशी है और प्रधानमंत्री वसंत के दौरान नए राष्ट्रपति से मिलने को लेकर इच्छुक हैं।’’इस बैठक के 20 जनवरी के बाद व्हाइट हाउस में होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *