Wednesday , May 31 2023 4:18 AM
Home / Off- Beat / ब्रिटेन की सबसे बड़ी ट्रेन डकैती, 12 को 307 साल की सजा

ब्रिटेन की सबसे बड़ी ट्रेन डकैती, 12 को 307 साल की सजा

train_11964 में आज ही के दिन ब्रिटेन के इतिहास में सबसे बड़े और बहुचर्चित अपराध के रुप शामिल ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ के लिए 12 डकैतों को 307 साल की सजा हुई थी।
इन लोगों ने 1963 के में ग्लासगो से लंदन जा रही ट्रेन को बंधक बनाकर 26 लाख पाउंड लूट लिए थे।
खास: तीन डकैत काफी समय तक फरार रहे जिनमें मुखिया ब्रूस रेनल्डस शामिल था। 1969 में उसे भी सजा सुना दी गई थी।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This