Friday , April 19 2024 2:37 AM
Home / News / UN ने दुनिया की स्थिति पर जताई चिंता, कहा- हर नौ में से एक व्यक्ति है भूख का शिकार

UN ने दुनिया की स्थिति पर जताई चिंता, कहा- हर नौ में से एक व्यक्ति है भूख का शिकार


संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि विश्व में हर नौ में से एक व्यक्ति भूख का शिकार है और दो अरब लोगों को खाद्य असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस ऑफ द कमिश्नर फॉर ह्यून राइट्स (ओएचसीएचआर) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकरी दी है।
ओएचसीएचआर ने वीरवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज, भोजन के अधिकार विषय पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिवेदक हिलाल एलवर ने कहा कि दुनिया में हर नौ में से एक व्यक्ति भूख से पीड़ित है और दो अरब लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, सुश्री एलवर ने संयुक्त राष्ट्र से विश्व में भूख और कुपोषण को समाप्त करने के लिए मानवाधिकार-आधारित द्दष्टिकोण वाले लक्ष्य ‘सतत विकास लक्ष्य’ (एसडीजी) को अपनाने में देशों की सहायता करने का आग्रह किया है।

सुश्री एलवर ने कहा कि मानवाधिकार-आधारित द्दष्टिकोण वाला यह लक्ष्य भोजन और आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर 2.5 अरब से अधिक लोगों को उच्च प्राथमिकता देता है। देशों में, देशों के बीच और लोगों के बीच असमानता को समाप्त करने के लिए धन के सही तरके से आवंटन की जरूरत है।