Friday , April 19 2024 6:23 PM
Home / Sports / टीम इंडिया की कैप पहनने से होती है संतुष्टि की अनुभूति – वेंकटेश

टीम इंडिया की कैप पहनने से होती है संतुष्टि की अनुभूति – वेंकटेश

लेखक : विवेक शर्मा

टीम इंडिया की कैप पहनने से संतुष्टि की अनुभूति होती है- ये कहना है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयन किए गए भारतीय क्रिकेट टीम के हरफन मौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का। इंदौर के रहने वाले वेंकटेश ने टेलिफोन के माध्यम से की गई एक खास बातचीत में बताया कि, बहुत अच्छा लगता है, हर क्रिकेटर जब क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो देश के लिए खेलना उसका सपना होता है और जब भी टीम इंडिया की कैप पहनने को मिलती है तो संतुष्टि की अनुभूति होती है।

वेंकटेश अपने कोच दिनेश शर्मा के बारे में बताते हैं कि कोच जिस तरीके से उन्हें ज़मीन से जोड़ कर रखते हैं और मुझे हमेशा बेसिक्स की तरफ जाने में मदद करते हैं, उनकी इस बात के वे बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वेंकटेश बताते हैं कि किसी भी स्तर का क्रिकेट खेलने के बाद जब भी वे घर आते हैं तो कोच दिनेश शर्मा इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि वे मैदान पर जाएं और क्रिकेट के बेसिक्स का अभ्यास करें और ये बहुत महत्वपूर्ण है।

भारतीय क्रिकेट टीम के किसी पूर्व या मौजूदा खिलाड़ी से उन्हें मिली एक बेशकीमती सलाह के बारे में वेंकटेश बताते हैं कि मैदान पर और मैदान से बाहर हमेशा एक लीडर के रुप में रहना चाहिए। उस बेशकीमती सलाह के बारे में वेंकटेश आगे बताते हैं कि कप्तान को हमेशा सजेशन सलाह देते रहना चाहिए। वे बताते हैं कि लीडर बनने के लिए किसी पद की जरुरत नहीं है और सही मायने में लीडर बनने की कोशिश करना चाहिए।

कोच बैंडन मैक्कलम के बारे में वेंकटेश बताते हैं कि वे एक महान कोच हैं और बहुत ही अच्छी तरह से खिलाड़ियों को संभालते हैं। हालांकि वे मैदान पर काफी आक्रामक खिलाड़ी थे लेकिन मैदान के बाहर काफी रिलेक्स होते हैं और खिलाड़ियों को पूरी स्पेस भी देते हैं और हमेशा हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

अपने पसंदीदा टी-20 शॉट के बारे में वेंकटेश बताते हैं कि वे सभी तरह के शॉट्स खेलना पसंद करते हैं लेकिन उसमें से भी कट शॉट को बहुत पसंद करते हैं और जब भी कट शॉट खेलने का मौका मिलता है तो संतुष्टि मिलती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वेंकटेश ने भारतीय टी-20 टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार भी सभी क्रिकेट प्रेमियों की ओर से उम्मीद की जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के वनडे मैचों में भी वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।