Saturday , March 30 2024 12:11 AM
Home / Lifestyle / व्हाइट डिस्चार्ज की प्रॉब्लम है तो क्या करें महिलाएं?

व्हाइट डिस्चार्ज की प्रॉब्लम है तो क्या करें महिलाएं?


इट डिस्चार्ज महिलाओं में होने वाली आम प्रॉबल्म है लेकिन इस आम समस्या का महिलाओं की सेहत पर बहुत असर पड़ता हैं। व्हाइट डिस्चार्ज को सफेद पानी व लिकोरिया भी कहा जाता है। पीरियड्स से पहले व बाद में व्हाइट डिस्चार्ज होना आम बात है लेकिन कई बार यह अधिक मात्रा में रोज डिस्चार्ज होता है। यह प्रॉबल्म किसी अन्य रोग का संकेत भी हो सकती है। आज आपको बताते है व्हाइट डिस्चार्ज के कारण और इलाज के लिए घरेलू नुस्खे ।

सफेद पानी आने के कारण
– प्राइवेट पार्ट की ठीक तरह से सफाई न करना

– किसी स्थिति में ज्यादा घबराहट होना –

– बीमार पुरुष के साथ संबंध बनाना

– बार- बार अबॉर्शन की स्थिति
– किसी तरह के संक्रमण या बीमारी के कारण

– शरीर में पोषक तत्वों की कमी

लक्षण
– चक्कर आना

– शरीर में थकावट होना

– प्राइवेट पार्ट में खुजली होना

– शरीर में कमजोरी महसूस होना

– प्राइवेट पार्ट से बदबू आना

– कब्ज और सिरदर्द की शिकायत रहना

सुरक्षा के तरीके
– वजाइना को पूरी तरह से सूखा रखें व उसकी पूरी तरह से सफाई करें। इससे संक्रमण फैलने की समस्या कम हो जाएगी।

– पीरियड्स के दौरान सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए हर 4 से 6 घंटे बाद पैड बदलें। हल्के गर्म पानी से इसे साफ कर सूखे और सूती कपड़े के साथ प्राइवेट पार्ट की सफाई करें।

– कॉटन की अंडरवियर पहने इससे वजाइना में संक्रमण का खतरा कम रहता हैं।
इसे रोकने के लिए घरेलू नुस्खे
– भुने हुए चनों और गुड़ को पीस कर दूध व देसी घी के साथ मिलकर रोज इसका सेवन करें।

– रात को पानी भिगी हुई अंजीर को सुबह गुनगुने पानी में पीस कर खाली पेट लें।

– अपनी डाइट में केले को शामिल करें।

– फिटकरी को गर्म पानी में भिगो कर प्राइवेट पार्ट की सफाई करें। ऐसा करना से एक हफ्ते में ही व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या कम हो जाएगी।
– चावल को उबाल कर पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करें।

– 1 लीटर पानी में अदरक को अच्छी तरह से उबालें, जब पानी आधा रह जाए तो उसे पी लें।

– गुलाब के पत्तों को सुखा कर पाउडर बना लें और रोज गर्म दूध के साथ इसका सेवन करें।

– मेथी के पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करें। इसी के साथ आप मेथी के चूर्ण को पानी के साथ भी ले सकती हैं।

– ल्यूकोरिया की समस्या शरीर में कमजोरी के कारण होती है इसलिए अपने खाने में पोषण युक्त चीजों को शामिल करें। जिससे आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहें।