भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर नागपुर में हुई थी, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज की दमदार शुरुआत की। हालांकि, इस जीत के बावजूद अब यह संभावना जताई जा रही है कि दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस बदलाव में कौन से वे खिलाड़ी होंगे जो बाहर बैठेंगे और किसकी वापसी होगी।
दरअसल पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेले थे। नागपुर वनडे से ठीक पहले विराट कोहली चोट लग गई थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया था।
यशस्वी या अय्यर कौन होंगे बाहर? – विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में खेलेंगे या फिर नहीं, इसे लेकर टीम इंडिया ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन अगर विराट फिट हो जाते हैं तो दूसरे वनडे में उनका खेलना तय है। ऐसी स्थिति में उनकी वापसी से कौन बाहर होंगे यह एक बड़ा सवाल है। ऐसे में विराट की वापसी से जिस खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है उसमें यशस्वी जायसवाल का नाम प्रबल है। यशस्वी ने नागपुर वनडे से इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में यशस्वी ने सिर्फ 15 रन बना पाए थे।
टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़े हीरो रहे श्रेयस अय्यर। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए धुआंधार बैटिंग करते हुए सिर्फ 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए उस समय तेज तर्रार पारी खेली जब भारतीय टीम ने सस्ते में अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज को गंवा दिया था, लेकिन शुभमन गिल के साथ मिलकर अय्यर ने इंग्लैंड की सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया। अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 36 गेंद में 59 रनों की पारी खेली।
श्रेयस अय्यर के अलावा टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने भी अपना कमाल दिखाया। शुभमन ने टीम इंडिया के लिए 87 रनों की पारी खेली। शुभमन बेशक अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से इंग्लैंड की हार पर मुहर लगा दी। इस तरह शुभमन गिल टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो में से एक रहे।
टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल जीत के एक्स फैक्टर खिलाड़ी साबित हुए। अक्षर ने भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में जोस बटलर का एक अहम विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी टीम इंडिया की जीत को सुनिश्चित किया। अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए 52 रनों की दमदार पारी खेली।
यशस्वी के ओपनिंग में आने के कारण शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी। इससे पहले शुभमन गिल वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे। यही कारण है कि विराट कोहली अगर वापस आते हैं तो फिर शुभमन हो सकता है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करें और विराट तीसरे नंबर पर खेलेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर ने वापसी के साथ ही दमदार अर्धशतकीय पारी खेली है। ऐसे में उनको बाहर बैठना होगा मुश्किल होगा। इन दो खिलाड़ियों के अलावा प्लेइंग इलेवन मे ंबदलाव की संभावना नहीं है।
दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
Home / Sports / श्रेयस अय्यर या यशस्वी जायसवाल? विराट के लिए किसकी बलि चढ़ेगी, जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI