कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के भविष्य पर फैसला अमेरिका के लोग इस साल नवंबर में लेने जा रहे हैं। ऐसा देखा गया है कि अमेरिकी मतदाता सितंबर की शुरुआत में श्रम दिवस के बाद तक गंभीरता से नहीं सोचते कि वे कौन सा विकल्प चुनेंगे। इसके बाद ही वो चुनावी मोड़ में आते हैं।
अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडन के हटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला होना लगभग तय है। इस बारे में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को इस मुकाबले में कौन जीतेगा। एशिया टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में हैरिस की ताकत और कमजोरियों की तुलना करते हुए इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश की है कि क्या इस रेस में ट्रंप से आगे निकल सकती हैं। हैरिस और ट्रंप के मुकाबले पर कई जनमत सर्वेक्षण सामने आए हैं। हालांकि बहुत स्पष्ट बढ़त किसी को अभी तक मिलती नहीं दिखी है।
एशिया टाइम्स की रिपोर्ट कहती है कि बाइडन के हटने के बाद मतदाताओं के लिए कमला हैरिस कोई नया चेहरा नहीं हैं। कमला हैरिस साढ़े तीन साल से उपराष्ट्रपति हैं और ये भी कहा जाता है कि उपराष्ट्रपति के रूप में वह प्रभावित करने में विफल रही हैं। ये मान भी सकते हैं कि हैरिस ने जनवरी 2021 में पद संभालने के बाद से कोई प्रमुख भूमिका नहीं निभाई है। उनके पक्ष में ये नुकसान है लेकिन एक फायदा ये है कि बिडेन-हैरिस प्रशासन का आर्थिक रिकॉर्ड इससे पहले के ट्रंप-पेंस प्रशासन से बहुत बेहतर है, जिसका फायदा हैरिस को मिल सकता है।
आर्थिक मोर्चे पर मजबूत साबित होंगी हैरिस – कमला हैरिस अपनी आर्थिक परिस्थितियों और संभावनाओं के बारे में बात कर बढ़त बना सकती हैं। वो इस बात पर जोर दे सकती हैं कि ट्रंप के कार्यकाल में उनका प्रदर्शन कितना खराब रहा। उनके पास कुछ विशिष्टताएं बनाने के कुछ बड़े अवसर होंगे। पहला अवसर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के साथ आएगा, जो मतदाताओं को संदेश देगा कि वह किस तरह की प्रशासक हो सकती हैं। कमला हैरिस के पास एक और मौका उनके भाषण के साथ आएगा जब 19 अगस्त से शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बोलेंगी। वह गर्भपात के अधिकारों को बहाल करने की अपनी इच्छा, गाजा में इजरायल के हमलों और विदेशी मामलों के लिए अपने नजरिए को सामने रख सकती हैं।
Home / News / अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में क्या ट्रंप को हरा पाएंगी हैरिस, कौन सी बातें कर रहीं डेमोक्रेटिक नेता का पक्ष मजबूत