ब्रातिस्लावा: आपने कई बड़ी और महंगी शादियों के बारे में सुना होगा लेकिन इन दिनों स्लोवाकिया की एक शादी बेहद चर्चा में है। स्लोवाकिया में अपने 4 दिन के विवाह समारोह के दौरान 19 साल की दुल्हन ने करीब 1.30 करोड़ रुपए की ड्रेस पहनी। इतना ही नहीं इस समारोह में मेहमानों पर भी काफी खर्च किया गया। मेहमानों ने भी दूल्हा-दुल्हन को काफी महंगे उपहार दिए।
दुल्हन पर लुटाया सोना
इतना ही नहीं मेहमानों ने भी दूल्हा-दुल्हन के लिए काफी महंगे उपहार दिए। यही नहीं, इस बिग फैट वेडिंग में परिवार और रिश्तेदारों ने परंपरा के मुताबिक दुल्हन पर सोना भी लुटाया। दुल्हन इव्का के ऊपर सैकड़ों यूरो नोटों की बरसात की गई। दुल्हन ने सेरेमनी में म्यूजिक के साथ एंटर किया और उसके ड्रेस पर यूरो नोट्स लगे थे।