Friday , April 26 2024 2:46 PM
Home / News / 28 लोगों की मौत का मिस्र ने लिया बदला, लीबिया में आतंकवादी शिविरों पर किया हवार्इ हमला

28 लोगों की मौत का मिस्र ने लिया बदला, लीबिया में आतंकवादी शिविरों पर किया हवार्इ हमला


मिनया। मिस्र की वायुसेना ने लीबिया में संदिग्ध आतंकवादी शिविरों पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि ये वो जगह है जहां ईसाइयों पर घातक हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों ने प्रशिक्षण लिया था।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी ने कल ही इस बारे में कहा था कि उन्होंने आतंकवादी शिविरों को खत्म करने के लिये हमले का आदेश दिया है। एक टेलीविजन पर प्रसारित बयान में उन्होंने कहा कि यह प्रायोजित आतंकवाद है जिसे दंडित किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले में छह हमले पूर्वी लीबिया के डेरना मेें किए गए हैं। सेना ने कहा है कि अभियान अभी जारी है और यह हमला इस बात की पुष्टि होने के बाद किया गया कि ईसाई समुदाय पर हमला करने वाले आतंकवादियों ने यही प्रशिक्षण लिया था।

राजधानी काहिरा के मिनया प्रांत में कल बसों और ट्रक से चर्च जाते समय अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गयी गोलीबारी में कॉप्टिक ईसाई समुदाय के 28 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गए। हमले की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।