पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग ने ये दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में इस्लामाबाद का दौरा करने की उम्मीद है। अब वॉइट हाउस ने इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए इसे गलत बताया है, जिसके बाद पाकिस्तानी मीडिया की किरकिरी हो रही है।
पाकिस्तानी मीडिया प्रोपेगैंडा फैलाने में इस कदर लगा हुआ है कि इसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान दौरे को लेकर झूठी खबर चला दी। दो प्रमुख पाकिस्तानी चैनलों समेत पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग ने बृहस्पतिवार 17 जुलाई को ये दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में इस्लामाबाद का दौरा करने की उम्मीद है। फिलहाल, दुनियाभर में अपना मजाक बनवाने के बाद दोनों प्रमुख चैनलों ने अपनी रिपोर्ट वापस ले ली है, क्योंकि वॉइट हाउस ने ट्रंप के किसी संभावित पाकिस्तान दौरे का खंडन किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है।
वॉइट हाउस ने दौरे की खबरों का किया खारिज – पाकिस्तानी मीडिया में ट्रंप के दौरे को लेकर खबर चलाई गई कि अमेरिकी राष्ट्रपति 18 सितम्बर को इस्लामाबाद की योजना बना सकते हैं। इसमें कहा गया कि इस दौरान वे भारत भी जाएंगे, जहां क्वाड देशों के प्रमुखों का सम्मेलन लंबित है। हालांकि, दौरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने पर वॉइट हाउस ने बयान जारी कर इन खबरों को खारिज किया और कहा, ‘इस समय पाकिस्तान की यात्रा निर्धारित नहीं है।’
Home / Uncategorized / डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान दौरे की झूठी खबर फैलाकर पाकिस्तानी मीडिया की हुई किरकिरी, अब वॉइट हाउस ने कर दिया खंडन