Sunday , July 20 2025 7:31 AM
Home / Uncategorized / यूक्रेन में बड़ा सियासी फेरबदल, जेलेंस्की ने ट्रंप से मिनरल डील करने वाली यूलिया को बनाया पीएम, जानें कौन हैं

यूक्रेन में बड़ा सियासी फेरबदल, जेलेंस्की ने ट्रंप से मिनरल डील करने वाली यूलिया को बनाया पीएम, जानें कौन हैं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को कैबिनेट में फेरबदल करते हुए देश के नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान किया है। वित्त मंत्री और अमेरिका के साथ मिनरल डील की प्रमुख वार्ताकार यूलिया स्विरिडेन्को को यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वह 2020 से यूक्रेन के प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे डेनिस श्म्यहाल का स्थान लेंगी। जेलेंस्की ने रूस के तेज होते हमलों के बीच मंत्रिमंडल में ये बड़े फेरबदल किए हैं। इसे उनकी अमेरिका सें संबंधों में बेहतरी की कोशिश की तरह देखा जा रहा है।
जेलेंस्की ने गुरुवार को संसद में कहा कि अमेरिका के साथ नए समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिससे यूक्रेन का रुख मजबूत होगा। जेलेंस्की ने इस दौरान डेनिस श्म्यहाल को पीएम से रक्षा मंत्री बनाने जैसे कई फैसलों का ऐलान किया। हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान प्रधानमंत्री के रूप में स्विरिडेन्को की नियुक्ति ने खींचा है। वह ट्रंप प्रशासन साथ यूक्रेन की खनिज समझौते पर बातचीत से चर्चा में आई थीं।