Monday , October 13 2025 4:24 PM
Home / Entertainment / 63 की उम्र में चौथी बार शादी? टॉम क्रूज खुद से 26 साल छोटी एना डे अरमास संग अंतरिक्ष में करेंगे विवाह: रिपोर्ट

63 की उम्र में चौथी बार शादी? टॉम क्रूज खुद से 26 साल छोटी एना डे अरमास संग अंतरिक्ष में करेंगे विवाह: रिपोर्ट


मिशन इम्‍पॉस‍िबल’ फेम हॉलीवुड सुपरस्‍टार टॉम क्रूज को लेकर खबर है कि वह चौथी बार शादी करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टॉम खुद से 26 साल छोटी एना डे अरमास से अंतरिक्ष में विवाह करने वाले हैं।
क्‍या हॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज चौथी बार शादी करने जा रहे हैं? जी हां, ऐसा लग रहा है कि ‘मिशन इम्‍पॉस‍िबल’ फेम एक्‍टर जल्‍द ही ‘जॉन विक: बैलेरीना’ फेम गर्लफ्रेंड एना डे अरमास संग विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। समझा जा रहा है कि शादी की तारीख पक्‍की हो गई है और यह आयोजन बेहद निजी रहने वाला है। मजेदार बात यह है कि कुछ दावों के मुताबिक, यह शादी अंतरिक्ष में होगी। वैसे, अगर यह खबर पक्‍की है तो फैंस के लिए खुश होने का बड़ा मौका है। एना के लिए भी यह दूसरी शादी होगी।
टॉम क्रूज 63 साल के हैं, जबकि एना डे अरमास की उम्र 37 साल है। इसी साल जुलाई में दोनों को वरमोंट में हाथों में हाथ डाले सड़कों पर घूमते देखा गया था। अब अगर ‘रडार ऑनलाइन’ की एक रिपोर्ट पर यकीन किया जाए, तो टॉम फिर से शादी की कसमें खाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘टॉम बस इतना जानते हैं कि वह इसे छुपाना चाहते हैं, वरना लोग उनकी आलोचना करेंगे। खैर, जब वे शादी करेंगे, तो टॉम पीछे नहीं हटेंगे।’
…तो क्‍या अंतरिक्ष में एना से शादी करेंगे टॉम क्रूज? – एना डे अरमास के लिए टॉम क्रूज पहले भी प्यार भरी बातें कह चुके हैं। शादी को लेकर अफवाहें यह भी है कि दोनों अंतरिक्ष में जीवनभर साथ निभाने की कस्‍में खाने वाले हैं। यदि ऐसा होता है कि तो अंतरिक्ष में शादी करने वाला यह पहला जोड़ा होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टॉम क्रूज इस आयोजन को ग्रैंड बनाने की सोच रहे हैं। अंतरिक्ष को लेकर उनका जुनून किसी से छुपा नहीं है।