Tuesday , December 2 2025 6:41 PM
Home / Business & Tech / बेंगलुरु से पढ़ाई, माइक्रोसॉफ्ट-गूगल में नौकरी, अब बनेंगे ऐपल के खेवनहार, कौन हैं अमर सुब्रमण्यम?

बेंगलुरु से पढ़ाई, माइक्रोसॉफ्ट-गूगल में नौकरी, अब बनेंगे ऐपल के खेवनहार, कौन हैं अमर सुब्रमण्यम?


अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने अपने एआई डिपार्टमेंट में एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्यम को इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। सुब्रमण्यम इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट और गूगल में अहम पदों पर काम कर चुके हैं।
आईफोन बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने अपने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने भारतीय मूल के जाने-माने रिसर्चर अमर सुब्रमण्यम को AI को इस विभाग का नया वाइस प्रेसिडेंट बनाया है। अमर सुब्रमण्यम इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट में एआई के कॉर्पोरेट वीपी थे। इससे पहले वह गूगल में भी 16 साल काम कर चुके हैं। गूगल में वह जेमिनी असिस्टेंट के इंजीनियरिंग हेड भी रह चुके हैं। सुब्रमण्यम ऐपल में
जॉन जियानंद्रेया की जगह लेंगे। – अमर सुब्रमण्यम अब ऐपल में सीधे सॉफ्टवेयर चीफ क्रेग फेडेरिगी को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही वह ऐपल में एआई से जुड़े कई अहम कामों को देखेंगे। इनमें ऐपल फाउंडेशन मॉडल्स, मशीन लर्निंग रिसर्च और AI सेफ्टी तथा इवैल्यूएशन जैसे क्षेत्र शामिल हैं। ऐपल ने कहा कि एआई और मशीन लर्निंग रिसर्च में उनकी गहरी विशेषज्ञता और इस रिसर्च को प्रोडक्ट्स और फीचर्स में बदलने की उनकी क्षमता ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी।
कौन हैं अमर सुब्रमण्यम? – ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, “जॉन ने हमारे AI को बनाने और आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। हम इसके लिए उनके आभारी हैं। उन्होंने ऐपल को लगातार इनोवेशन करने और हमारे यूजर्स के जीवन को बेहतर बनाने में मदद की। हम अमर का क्रेग की लीडरशिप टीम में स्वागत करते हैं। वह अपनी असाधारण AI विशेषज्ञता ऐपल में लाएंगे।”
अमर सुब्रमण्यम ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई किया है। बाद में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन से अपनी पीएचडी पूरी की। उन्होंने दुनिया की कई जानी मानी टेक कंपनियों में काम किया है। उनके लिक्ंडइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में कई अहम पदों पर काम किया। उससे पहले वह गूगल के डीपमाइंड डिवीजन से जुड़े रहे जिसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रिसर्च के लिए प्रमुख हब माना जाता है।