लॉस एंजेलिस। मॉडल कारा डेलेविंगन ने वेस्ट हॉलीवुड में सामानों की खरीदारी करते हुए छोटे शॉट्र्स में अपनी लंबी टांगों का प्रदर्शन किया।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ब्रिटिश मॉडल छोटी काले रंग के शॉर्ट्स में नजर आईं।
इसमें डेलेविंगन बेहद खूबसूरत नजर आईं, उन्होंने कैजुअल जैकेट भी पहनी थी।