Friday , March 29 2024 3:06 AM
Home / Off- Beat / मेक्सिको के गोल्फ कोर्स में घूमने निकला 15 फीट लंबा मगरमच्छ, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने

मेक्सिको के गोल्फ कोर्स में घूमने निकला 15 फीट लंबा मगरमच्छ, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने


मेक्सिको के एक गोल्फ कोर्स में विशालकाय मगरमच्छ को टहलते देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस मगरमच्छ की लंबाई 15 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो फुटेज में विशाल मगरमच्छ को फेयरवे पर एक गड्ढे में शांति से चलते हुए देखा जा सकता है। ऐसा ही एक विशालकाय मगरमच्छ पिछले साल फ्लोरिडा में दिखा था। जिसके बाद सोशल मीडिया में उसकी वास्तविकता को लेकर बहस छिड़ गई थी।
मेक्सिको में अमेरिकी जोड़े ने किया रिकॉर्ड : रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो को कैनकन के पास ड्रीम्स प्लाया मुजेरेस गोल्फ रिसॉर्ट में स्टैसी मिलर ने रिकॉर्ड किया था। मिलर अमेरिका के एरिजोना के रहने वाली हैं, जो अपने पति रयान और दोस्तों के साथ छुट्टी पर कैनकन आई हुई थीं। वीडियो में रयान अपनी पत्नी स्टैसी को जूम करने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। जिसके बाद स्टैसी अपने पति को उस मगरमच्छ के पास से दूर हटने के लिए बोलती सुनाई दे रही हैं।
5 जुलाई का बताया जा रहा है वीडियो : यह वीडियो इसी साल 5 जुलाई का बताया जा रहा है। इस घटना के समय पति-पत्नी अपने दोस्तों एली और बैरेट हार्टमैन के साथ एक गोल्फ कॉर्ट पर घूम रहे थे। इस वीडियो में एक दूसरे आदमी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह वहीं चलने वाला है जहां हमें जाना है। क्या हम इसे बहुत जल्दी पार कर लेंगे?’ दूसरा आदमी कहता है कि ‘हम यहां फंसने वाले हैं – क्या आप इसके सामने जाना चाहते हैं या क्या आप इंतजार करना चाहते हैं?’
सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग हुए हैरान : इन चारों के दोस्त इस वीडियो को देखकर हैरान हो गए। एक ने लिखा: ‘वाह यह तो कमाल है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने पहली नजर में सोचा था कि यह सब नकली है। जिसपर स्टेसी ने कमेंट किया कि हां यह बहुत ही क्रेजी है। एक अन्य ने लिखा कि ‘मैंने सोचा था कि मैं घातक घातक जानवरों वाले देश में रहता हूं, लेकिन मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है।’ एक ने मजाक किया: ‘क्या? वह अभी काम पर जा रहा है… उसने अभी तक अपनी कॉफी भी नहीं पी है’, जबकि दूसरे ने जिद की: ‘उसे खेलने दो!’
घड़ियालों से कई गुना ज्यादा आक्रामक होते हैं मगरमच्छ : मगरमच्छों को अक्सर घड़ियालों की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक माना जाता है। एलिगेटर उतने बड़े नहीं होते हैं और केवल उकसाने पर ही हमला करते हैं, जबकि मगरमच्छ अपने शिकार की तलाश करते हैं और जो मिलता है उसी पर हमला बोल देते हैं।