Saturday , April 20 2024 9:19 AM
Home / News / अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने आतंकी सरगना पर अमेरिकी हमले से किया इनकार

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने आतंकी सरगना पर अमेरिकी हमले से किया इनकार


आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) के प्रमुख अल जवाहिरी (Al Zawahiri) की मौत पर सस्पेंस गहरा गया है. दरअसल, अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान (Taliban) सरकार ने अल जवाहिरी पर अमेरिकी हमले (US Attack on Al Zawahiri) से इनकार किया है. उसने यह भी कहा है कि उसे यह भी पता नहीं है कि अल जवाहिरी को तालिबान से शरण प्राप्त थी. अमेरिका ने अल जवाहिरी को अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन द्वारा मार गिराने का दावा किया है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने एक बयान में कहा कि जवाहिरी की मौत या काबुल में उसे ट्रेस किए जाने को लेकर जो दावा किया जा रहा है, यह उसकी जानकारी में नही था. अफगानिस्तान दोहा समझौते के लिए प्रतिबद्ध है. तालिबान सरकार ने कहा कि इस दावे की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि तालिबान ने अल जवाहिरी को शरण दी हुई थी और अमेरिकी दावे के मुताबिक, हमले में वह मारा गया. इसे लेकर नेतृत्व लगातार बैठक कर रहा है और जो भी निष्कर्ष निकलेगा, सबके साथ साझा किया जाएगा.