खालिस्तानियों को पालने वाले पाकिस्तान को अफगानों ने दिया करारा जवाब, जर्मनी में दूतावास पर बोला धावा, फाड़ा जिन्ना के देश का झंडा
पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। अफगान नागरिक अब उनके दुश्मन बनने लगे हैं। जर्मनी में रहने वाले अफगान नागरिकों ने पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया। इसके अलावा पाकिस्तान के झंडे को भी उखाड़ दिया। सोशल मीडिया पर अफगानों का विरोध हो रहा है।
खालिस्तान समर्थकों को पालने वाले पाकिस्तान के लिए एक मुसीबत अब अफगान नागरिक बन गए हैं। जर्मनी में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास पर अब अफगानों ने हमला बोल दिया है। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में अफगान नागरिकों ने वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की। साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी उतार ले गए। जर्मनी की पुलिस ने कुछ गिरफ्तारी की हैं। इस घटना का वीडियो आया है, जिसमें दिख रहा है कि लोगों ने अफगानिस्तान तालिबान शासन आने से पहले का झंडा ले रखा है। वहीं इस घटना के बाद अफगानों का सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है।
वहीं प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान ने कराची में जर्मनी के वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी है। ‘सुरक्षा कारणों’ से अस्थायी रूप से यह बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अफगान नागरिकों का विरोध हो रहा है। वहीं हमले के पीछे का असली कारण पता नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से अफगान शरणार्थियों को वापस अफगानिस्तान भेजने से लोग नाराज हैं।
अफगानों पर पाकिस्तानी भड़के – पाकिस्तान की टीवी होस्ट नजीबा फैज ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए अफगान नागिरकों के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने कहा कि अगर सच में यह लोग इतने बहादुर हैं तो देश से भागने की जगह अपनी मातृभूमि के लिए लड़ते, जैसे फिलिस्तीनी लड़ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘फ्रैंकफर्ट में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ। जहां कई अफगान वाणिज्य दूतावास में घुसे और पाकिस्तानी झंडे को नीचे गिरा दिया। यह घटना अफगानों को खतरनाक, हिंसक, गैर-जिम्मेदार और अज्ञानी के रूप में दिखाती है।’
An attack occurred at the Pakistani consulate in Frankfurt🇩🇪, where several Afghans🇦🇫 entered the consulate and lowered the Pakistani flag🇵🇰. This incident portrays Afghans as dangerous, violent, irresponsible, and ignorant. Such actions are considered a threat to Germany's… pic.twitter.com/GdmOzJLaWG
— Najiba Faiz (@NajibaFaiz5) July 20, 2024