वाशिंगटन:हिलेरी क्लिंटन ने अपनी हार के कारण समर्थकों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के दौर में भी वे अपना हौसला बनाए रखें और डटे रहें।उन्होंने अपने समर्थकों से कहा,‘‘कभी भी हार नहीं मानें’’।
चिल्ड्रन डिफेंस फंड के सालाना कार्यक्रम में हिलेरी ने कहा,‘‘मुझे पता है कि यह बहुत मुश्किल है। बीते एक हफ्ते में कई लोगों ने अपनेआप से यह पूछा होगा कि क्या अमरीका वैसा ही देश है जैसा इसके बारे में हमने सोचा था।यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अमरीका को बेहतर,मजबूत और निष्पक्ष बनाने की दिशा में काम करते रहें।’’उन्होंने कहा,‘‘हमें आपकी जरूरत है, अमरीका को आपकी ऊर्जा की जरूरत है।’’