Sunday , January 26 2025 7:59 PM
Home / Entertainment / Bollywood / आलिया पर लगा खुलेआम फोटोशूट कॉपी करने का आरोप, दिया करारा जवाब

आलिया पर लगा खुलेआम फोटोशूट कॉपी करने का आरोप, दिया करारा जवाब


बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक मैगजीन के कवर पर नज़र आईं थीं। मैगजीन ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की कई यूजर्स ने आलिया के पोज और स्टाइल की तुलना मशहूर सिंगर दुआ लिपा से करने लगे।
इस अकाउंट से आलिया की तस्वीर पर चोरी का आरोप लगाया और लिखा-इस तरह खुलेआम कॉपी करने पर मैगजीन्स को सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं, जब आलिया को कॉपी कैट कहकर ट्रोल किया गया तो उन्होंने इसका करारा जवाब दिया।
उन्होंने लिखा- मैंने इस कवर के लिए 6 फरवरी को शूट किया था जबकि दूसरी तस्वीर 24 फरवरी को अपलोड की गई है। मैं जासूसी नहीं कर रही हू लेकिन आप लोगों को कुछ तो क्रेडिट देना बनता ही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा आलिया ब्रह्मास्त्र, तख्त और इंशाल्लाह में दिखाई देंगी।