Wednesday , April 17 2024 7:32 AM
Home / News / अमेरिकाः जो बाइडेन की अपील- कोरोना से बचाव के लिए लगाएं मास्क

अमेरिकाः जो बाइडेन की अपील- कोरोना से बचाव के लिए लगाएं मास्क


अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन ने पदभार संभालने से पहले ही अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उन्होंने सोमवार को अमेरिका के लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे कोरोना के प्रभाव को खत्म करने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में कामयाब होंगे।
उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए लोगों से मास्क पहनने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि हो सकता है कि इससे आपके बच्चे के शिक्षक की जिंदगी बच जाए या आपके धर्मस्थल का कोई सदस्य सुरक्षित हो जाए। इसलिए कृपया मास्क पहनें, अपने लिए, अपने पड़ोसियों के लिए।
उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक वक्तव्य नहीं है बल्कि इससे देश को एकजुट करने में एक अच्छी शुरुआत मिलेगी। बाइडन ने कहा कि वे 20 जनवरी से पहले राष्ट्रपति नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने किसे वोट दिया, आप किसे पसंद करते हैं, आपकी विचारधारा क्या है, लेकिन आपके मास्क पहनने से हम हजारों-लाखों अमेरिकियों की जिंदगियां बचा सकते हैं।