Wednesday , April 17 2024 12:16 AM
Home / News / India / उत्तराखंड में छिपा अमृतपाल सिंह? रेडार पर पत्नी, घंटों पूछताछ

उत्तराखंड में छिपा अमृतपाल सिंह? रेडार पर पत्नी, घंटों पूछताछ


अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। भगोड़े अमृतपाल की तलाश में कई राज्यों में अलर्ट है। पुलिस उसे ढूंढने में लगी है। अभी उसके उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना मिली है, जिसके बाद उत्तराखंड में तलाश शुरू हो गई है। उसकी पत्नी से पूछताछ की गई और उसे पनाह देने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी किरणदीप कौर अब कट्टरपंथी संगठन वारिस पंजाब दे के लिए विदेश से धन जुटाने के मामले में पंजाब पुलिस के रडार पर हैं। किरणदीप कौर वर्तमान में अमृतसर जिले के अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रह रही हैं। दीप सिद्धू के बनाए गए संगठन का समर्थन करने में उनकी भूमिका के लिए पुलिस ने उनसे कई बार पूछताछ की है। स्वयंभू उपदेशक ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी। अमृतपाल सिंह की गतिविधियों के लिए कथित विदेशी फंडिंग के सिलसिले में महिला पुलिस टीम ने किरणदीप कौर से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने धन के स्रोतों का पता लगाने के लिए अमृतपाल, उसकी पत्नी और माता-पिता के बैंक खातों की भी जांच की है।
कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के मामले में गुरुवार को दो गिरफ्तारियां हुईं। पंजाब पुलिस ने तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। वह अमृतपाल का गनर बताया जा रहा है जो अजनाला कांड में आरोपी है। वह पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से फरार था। उस पर गैर-लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें-विडियो पोस्ट करने का आरोप है। वहीं, पता चला है कि पंजाब से फरार हुआ अमृतपाल एक दिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रुका था। पुलिस ने अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में बलजीत कौर नाम की महिला को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। महिला के मुताबिक अमृतपाल उसे बोलकर गया था कि वह उत्तराखंड जा रहा है। वहीं, पंजाब के तरन तारन, फिरोजपुर जिलों में शुक्रवार दोपहर तक मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को 158 विदेशी अकाउंट से फंडिंग की जा रही थी। इनमें से 28 खातों से 5 करोड़ से ज्यादा की रकम भेजी गई थी। इन खातों का संबंध पंजाब के माझा और मालवा से है। अमृतसर, तरनतारन, बटाला, गुरदासपुर, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और फगवाड़ा के खातों का संबंध अमृतपाल से मिला है। पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को चंडीगढ़ में एक बैठक करके प्रदेश के मौजूदा हालातों की समीक्षा की। इसके बाद पाकिस्तान से सटे फिरोजपुर और तरनतारन जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी को शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दिया गया। सरकार ने अजनाला, मोगा, संगरूर और मोहाली से इंटरनेट की पाबंदी हटा दी गई है। अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह समेत उसके 11 साथियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
​हरियाणा से गिरफ्तार महिला अमृतपाल के खास की करीबी​ – पुलिस ने हरियाणा से जिस महिला को गिरफ्तार किया है, वह अमृतपाल के बेहद खास पप्पलप्रीत सिंह की करीबी बताई जा रही है। पंजाब पुलिस के IG सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि बलजीत कौर को हरियाणा पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन में कस्टडी में लिया गया है। उससे पूछताछ में पता चला कि 19 मार्च की रात को अमृतपाल उसके घर रुका। यहां से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसमें अमृतपाल ने छाता ले रखा था, लेकिन उसकी कद-काठी से स्पष्ट पहचान हो रही है। किसी को शक न हो, इसलिए अमृतपाल यहां निर्माणाधीन मकान में रुका। फिलहाल हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स SDM के रीडर हरजिंदर सिंह, उसकी बहन बलजीत कौर और पिता से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो अमृतपाल के उत्तर भारत के राज्यों में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इसमें पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू काश्मीर हो सकते हैं। पिछले कई दिनों से पंजाब पुलिस अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस ने इस मामले में उसके कई साथियों को गिरफ्तार भी किया है।