माउंट मोउंगानुइ। कोरी एंडरसन की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने यहां रविवार को बांग्लादेश को तीसरे टी-20 मैच में 27 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।
एंडरसन ने 41 गेंदों पर दो चौकों और 10 छक्कों की बदौलत नाबाद 94 रन बनाए। इसके चलते कीवी टीम ने चार विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया।
जवाब में बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 167 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने पहला मैच छह विकेट से, जबकि दूसरा 47 रन से जीता था।
एंडरसन तब बल्लेबाजी करने आए जब न्यूजीलैंड का स्कोर बिना कोई नुकसान के 34 रन से 11 गेंदों के भीतर तीन विकेट पर 41 रन हो गया। यहां से एंडरसन ने केन विलियमसन (60) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी संभाली। हालांकि, 10 ओवर के बाद भी टीम का स्कोर तीन विकेट पर सिर्फ 55 रन था।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए न्यूजीलैंड के लिए नया रिकॉर्ड बनाते हुए 124 रन जोड़े। पिछला रिकॉर्ड 123 रन का था, जो कोलिन मुनरो और टॉम ब्रूस ने इस सीरीज के दूसरे मैच में बनाया था।
एंडरसन और विलियमसन की बदौलत कीवी टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 139 रन जोड़े। एंडरसन ने अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन (3/31) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने विलियमसन, जिमी नीशाम (15) और मुनरो (00) के विकेट झटके।
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को तमीम इकबाल (24) और सौम्य सरकार (42) ने पांचवें ओवर में ही 44 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया, लेकिन तभी ट्रेंट बोल्ट (2/48) ने तमीम को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।
10 ओवर बाद बांग्लादेश दो विकेट पर 89 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था, लेकिन इस दौरान उसने सौम्य का विकेट खो दिया था। उन्हें लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (2/22) ने चलता किया।
14वें ओवर तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 120 रन बनाए थे। यहां से भी वह मैच जीत सकता था, लेकिन अगले ओवर में सोढ़ी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ तीन रन दिए और महमूदुल्लाह (18) का महत्वपूर्ण विकेट झटक लिया।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-new-zealand-vs-bangladesh-corey-anderson-powers-hosts-to-t20-sweep-938132#sthash.88MbpxcP.dpuf