बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान अंतिम बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। ऐसी चर्चा थी कि वह अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायॉपिक करेंगे। लेकिन अब खबरें हैं कि शाहरुख फिल्म सनकी में काम करते नजर आ सकते हैं।
फिर कहा गया कि शाहरुख ने खुद को प्रॉजेक्ट से अलग कर लिया है। इसके बाद कहा जा रहा था कि वह फरहान अख्तर की ‘डॉन 3′ करेंगे लेकिन किन्हीं कारणों से यह भी संभव नहीं हो सका। शाहरुख 2 नवंबर यानी बर्थडे के दिन अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
फिल्म की घोषणा से पहले इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है।
चर्चा हो रही थी कि शाहरुख अब साउथ के निर्देशक ऐटली के साथ काम कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर्स शाहरुख और ऐटली की फिल्म का नाम ‘सनकी’ रखना चाहते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरूख खान के जन्मदिन पर धमाकेदार एलान, अगली फिल्म में बनेंगे ‘सनकी’