मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा इस महीने फिल्मफेयर की मैगजीन के कवर पेज पर दिखाई देगी। इसके लिए अनुष्का ने फोटोशूट करवाया है, जिनकी की कुछ तस्वीरें इन्टरनेट पर दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। मैगजीन का टाइटल है, ‘नंबर वन बनने की राह पर अनुष्का’।
आपको बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में काम किया हैं। ‘सुल्तान’ फिल्म में उन्होंने कुश्ती के खिलाड़ी की भूमिका निभाई है। फिल्म ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस फिल्म में दर्शकों ने उन्हें बेहद पसंद किया है। अनुष्का शर्मा ने कई बड़े स्टार के साथ काम किया है, उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल भी दिखाया है। उनकी इस सफलता को देख हम कह सकते हैं कि सचमुच ‘नंबर वन बनने की राह पर है अनुष्का’। अनुष्का की यह तस्वीरें YRFTalent ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की हैं।