Sunday , September 15 2024 4:47 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कृति सैनन ने की हैं सिर्फ तीन फिल्में, आखिर क्यों

कृति सैनन ने की हैं सिर्फ तीन फिल्में, आखिर क्यों


मुबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस कृति सैनन बॉलीवुड में साल 2014 में आई थी। एक्ट्रैस कृति सैनन ने अब तक महज तीन फिल्में ‘हीरोपंती’, ‘दिलवाले’ और ‘राब्ता’ की है, जिससे वह दर्शकों को इतना खुश नहीं कर पाई हैं।
बता दें कि कृति को एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड में इसे धीमी शुरुआत मानती हैं तो उन्होंने बताया कि वह ऐसा कुछ जानबूझकर नहीं कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कभी-कभी कुछ फिल्मों को ज्यादा समय देने की जरूरत पड़ती है।
‘राब्ता’ ने भी ज्यादा समय लिया। मैंने ‘दिलवाले’ की रिलीज से पहले इसे साइन किया था। लेकिन शूटिंग शुरू करने से पहले मुझे दो महीने तैयारी करनी पड़ी, इसलिए एेसा होना ही था।
खबरों के अनुसार हास्य व रोमांस से भरपूर फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ 21 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे कलाकार भी हैं।