Tuesday , March 28 2023 8:15 AM
Home / News / ऑस्ट्रिया ने चार रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित, देश छोड़ने के लिए दिया एक हफ्ता

ऑस्ट्रिया ने चार रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित, देश छोड़ने के लिए दिया एक हफ्ता

आस्ट्रिया सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वियना में सेवा दे रहे चार रूसी राजनयिकों को देश छोड़ कर जाने का आदेश दिया है। इनमें से दो राजनयिक संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों में तैनात हैं। आस्ट्रिया के विदेश मंत्रालय ने यहां एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि रूसी दूतावास के दो राजनयिकों तथा वियना में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों में तैनात दो अन्य रूसी राजनयिकों को देश छोड़ कर जाने को गया है।
बयान में कहा गया है कि ये चारों राजनयिक अपने राजनयिक दर्जे और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय समझौते से असंगत कार्यों में लिप्त पाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन राजनयिकों को आस्ट्रिया छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। वियना में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और मादक पदार्थ एवं अपराध पर संयुक्त राष्ट्र का कार्यालय सहित वैश्विक संस्था की अन्य एजेंसियां स्थित हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This