Sunday , January 26 2025 9:55 PM
Home / News / मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, कराई आपात लैंडिंग

मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, कराई आपात लैंडिंग


सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम की अफवाह से यात्रियों में हड़कंप मच गया व विमान की आपात् लैंडिग कराई गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सिंगापुर से मुंबई जाने वाली फ्लाईट स्‍थानीय समयानुसार करीब 11.35 बजे एयरलाइन के रवाना होने के बाद एक काल आई।
फोन करने वाले ने विमान में बम होने का दावा किया।काल के फौरन बाद पायलट ने बम की धमकी का अलर्ट जारी किया। इसके बाद एसक्‍यू फ्लाइट 423 को सिंगापुर की वायु सेना द्वारा चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से वापस ले जाया गया।
जांच दल ने हवाई अड्डे पर पहुंच कर विमान की तलाशी ली, ल‍ेकिन उसमें किसी तरह का विस्‍फोट सामग्री नहीं मिला है। पुलिस उस काल की तहकीकात कर रही है।