Saturday , April 20 2024 2:46 AM
Home / News / India / ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन अप्रैल के अंत में आएंगे भारत, चीन के लिए कड़ा संदेश

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन अप्रैल के अंत में आएंगे भारत, चीन के लिए कड़ा संदेश


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल महीने के आखिर में भारत दौरे पर आएंगे। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जॉनसन अप्रैल के अंत में भारत का दौरा करेंगे। बता दें कि इससे पर जॉनसन भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी।
यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद बोरिस जॉनसन की यह पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा है, इसकी जानकारी उनके कार्यालय द्वारा दी गई है। गणतंत्र दिवस पर बोरिस जॉनसन ने भारत को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि वे इंडिया आने के लिए बेहद उत्सुक हैं। बोरिस ने कहा था कि वे भारत के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करना चाहते हैं और इसका संकल्प मैंने और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने मिलकर लिया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विनम्र आग्रह पर भारत के खास मौके पर आना चाहता ता लेकिन कोरोना की वजह से उत्पन्न हुई स्थिति के कारण ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि बोरिस जॉनसन का भारत दौरा काफी खास है क्योंकि इससे चीन को भी एक कड़ा संदेश जाएगा कि कई बड़े देश भारत के साथ मजबूती से खड़ा हैं। अमेरिका भी इन दिनों चीन के खिलाफ है और राष्ट्रपति जो बाइडन खुलकर ड्रैगन को चेतावनी दे चुके हैं।