Sunday , January 26 2025 8:46 PM
Home / News / India / ब्रिटिश न्यायाधीश ने पूछा: क्या नीरव और माल्या को जेल की एक ही कोठरी में रखा जाएगा

ब्रिटिश न्यायाधीश ने पूछा: क्या नीरव और माल्या को जेल की एक ही कोठरी में रखा जाएगा


ब्रिटिश अदालत में नीरव मोदी की दूसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान कुछ हल्के-फुल्के पल देखने को मिले। दरअसल, न्यायाधीश एम्मा आर्बथनॉट ने अभियोजन पक्ष से पूछा कि यदि भगौड़े कारोबारी नीरव को भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो क्या उसे भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के साथ जेल की एक ही कोठरी में रखा जाएगा? न्यायाधीश ने कहा, ‘‘क्या हम जान सकते हैं कि भारत के किस हिस्से में उसकी (नीरव मोदी) तलाश है ताकि यह समझा जा सके कि उसे किस जेल में रखे जाने की संभावना है?’’