अभिनेता सलमान खान कि आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग लद्दाख में शुरू हो गई है और इसके लिए वे रवाना भी हो गए हैं। लेकिन फिल्म की अभिनेत्री का अब तक खुलासा नहीं हो सकता था पर हाल ही में फिल्म की अभिनेत्री का खुलासा हुआ है।
फिल्म में कोई इंडियन एक्ट्रेस नहीं बल्कि चाइनीज एक्ट्रेस जू जू नजर आएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म में दीपिका, कैटरीना से लेकर परिणीति चोपड़ा तक के नाम सामने आए थे। हालांकि यह भी कहा गया था कि फिल्म में कोई चाइनीज अदाकारा हो सकती है तो सलमान ने फिल्म के लिए चाइनीज खूबसूरती को ढूंढ ही निकाला।
खबर है कि चीन इंडो-सिनो वॉर पर आधारित है। जू जू ने फिल्म ‘वीमेन व्हाट’, ‘शंघाई कालिंग’, ‘द मैन विद द आयरन फिस्ट्स’, ‘लास्ट फाइट’ और कई अन्य इंटरनेशनल फिल्मों में काम किया है। खबरों के मुताबिक जू जू भी लद्दाख पहुंच चुकी हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।