Thursday , March 28 2024 10:05 PM
Home / News / India / सीमा के पास उड़ान भर रहे चीनी फाइटर जेट, भारत रख रहा हर हरकत पर नजर

सीमा के पास उड़ान भर रहे चीनी फाइटर जेट, भारत रख रहा हर हरकत पर नजर


लद्दाख में भारत और चीन की सीमा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लगातार तनाव बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, चीन ने सीमा से करीब 100-150 किमी. दूर स्थित बेस में 10-12 फाइटर जेट तैनात किए हैं। भारतीय सेना इन फाइटर एयरक्राफ्ट्स (J-11 और J-7) के मूवमेंट पर नजर गड़ाए हुए है, जो होतों और गागुंसा बेस में हैं। सूत्रों के अनुसार ये 10-12 एयरक्राफ्ट भारतीय सीमा के नजदीक उड़ान भरते भी दिख रहे हैं। सेना चीनी विमानों की हर गतिविधि पर नजर गड़ाए हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार भारतीय क्षेत्रों से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हैं। भारत ने मई के पहले सप्ताह में अपने सुखोई-30 एमकेआइ से उड़ान भरी थी। होटन बेस पिछले कुछ समय से भारतीय एजेंसियों की निगरानी में है क्योंकि पाकिस्तानी वायुसेना भी वहां पीएलए वायुसेना के साथ हवाई अभ्यास कर रही है।
पिछले महीने मई की शुरूआत में जब भारतीय सेना और चीनी सेना के चौपल के बीच टकराव की स्थिति बन रही थी तो भारतीय सेना ने सुखोई-30 एमकेआई को तैयार कर लिया था। सूत्रों के अनुसार पिछले साल भी 6 पाकिस्तानी जेएफ-17 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट देखा गया था, जो पीओके के स्कार्डु से उड़ा था और होतों में जाकर उसने शाहीन-8 नाम की एक एक्सरसाइज में हिस्सा लिया था।
चीनी विदेश मंत्री बोले हालात नियंत्रित और स्थिर
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत के साथ सीमा पर हालात ‘पूरी तरह से स्थिर और नियंत्रण योग्य’ हैं। दोनों देश इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बेरोक तरीके से बातचीत और सलाह-मशविरा कर रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भारत के अपने सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देने के बयान के जवाब में कहा कि दोनों पड़ोसी देश इस विवाद का हल निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
सीमा पर लाए जा रहे हथियार और टैंक
सेना के कुछ सूत्रों ने बताया है कि भारतीय और चीनी सेनाएं अपने बेस पर हथियार और जंग के मैदान में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां यानी टैंक और अन्य गाड़ियां ला रहे हैं। यहां तक कि आर्टिलरी गन भी सेनाएं अपने बेस पर ला रही हैं। बता दें कि पिछले करीब 25 दिनों से दोनों सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति है।
दोनों देशों की सेनाएं अपनी युद्ध की क्षमता उस समय में बढ़ा रही हैं, जब दोनों देशों के बीच मिलिट्री और कूटनीति के स्तर पर बातचीत से झगड़ा सुलझाने की कोशिश की जा रही है। चीन की सेना आर्टिलरी गन और कॉम्बैट व्हीकल पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास ला रही है, तो भारतीय सेना भी सीमा के पास अपने बेस पर चीनी सेना को टक्कर देने लायक हथियार और गाड़ियां ला रही है। इतना ही नहीं, भारतीय वायुसेना भी इस इलाके का लगातार सर्विलांस कर रही है।