Saturday , July 27 2024 6:44 PM
Home / News / तानाशाह की ताजपोशी के लिए सजा ”दरबार”, ऐसा है वहां का माहौल

तानाशाह की ताजपोशी के लिए सजा ”दरबार”, ऐसा है वहां का माहौल

kim-llप्योंगयांग : दुनिया का सबसे रहस्यमई देश नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की आज ऑफिशियल ताजपोशी की जाएगी । इसलिए राजधानी प्योंगयांग में करीब 40 साल बाद वर्कर्स पार्टी का बड़ा सम्मेलन हो रहा है । सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच किम जोंग उन की ताजपोशी होगी । किम जोंग उन ने बीते 4 साल में नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर के तौर पर अपना दबदबा कायम कर लिया है ।

 

 

kim2
इस दौरान पूरे एक हफ्ते के लिए पूरे देश में सभी शादियां और फ्यूनरल कैंसिल कर दिए गए हैं । समारोह के दौरान नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर आर्म्ड नेशन होने का भी एलान किया जाएगा । नॉर्थ कोरिया ने विदेशी पत्रकारों को यह कान्फ़्रेंस कवर करने की आज्ञा दी है,लेकिन उतने ही पत्रकार समारोह में आ सकते हैं जितने किम की तरफ से तय किए गए है । इन पत्रकारों को नॉर्थ कोरिया के लोगों के साथ संपर्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *