
लॉस एंजलिस: सेल्फी का भूत आम से लेकर खास सभी लोगों पर स्वार है। सभी स्टार्स सेल्फी लेने का कोई मौका नही छोडते है। हॉलीवुड हो या बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्रियां हर मौके पर सेल्फी लेकर अपने फैन्स के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट में शेयर करते हैं।
हॉलीवुड अभिनेत्री किम अपनी वेकेशन से लेकर बेडरूम में बिकिनी पहन सेल्फी लेने में सबसे आगे हैं। किम की सोशल नेटवर्किंग साइट में आप तरह-तरह की सेल्फी देख सकते है। अाप को नेटवर्किंग साइट इन अभिनेत्रियांपर की बहुत सी एेसी सेल्फीस मिलेंगी।
आज हम अापको हॉलीवुड अभिनेत्रियो की कुछ एेसी सेल्फीस दिखाएंगे जिन्हे अाप ने कभी नही देखा होगा।
हॉलीवुड अभिनेत्री मैडोना ने भी इस खास अंदाज में अपने फैन्स के लिए ये सेल्फी शेयर की है।
एक्ट्रैस बेयोंसे की ब्लैक ड्रेस और ब्लैक लिपस्टिक सेल्फी सबसे अलग है।
सिगंर रिहाना की बिना मेकअप सेल्फी बुरी नही लग रही है। इसमें वह काफी नेच्यूलर लुक में नजर आ रही है।
सेलेना गोम्ज अपनी सेल्फी में बहुत क्यूट लग रही है।
पैरिस हिल्टन ने सूरज की रोशनी में यह सेल्फी बहुत ही अलग तरीके कासाथ ली है।
इसी तरह लिंजी लोहान सेल्फी में वह बहुत खूबसूरत लग रही है।
सिगंर अौर एक्ट्रैस माइली साइरस ने अपने नीचले के होंठ में पीयरसिंग कराने के बाद यह सेल्फी पोस्ट की।
इग्गी अजाले की ये आधे चेहरे वाला सेल्फी बिल्कुल अलग अौर सबसे हटके है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website