Thursday , April 25 2024 1:22 AM
Home / News / भारत-पाकिस्तान में सीजफायर वाले समझौते में डोभाल का हाथ नहीं? पाकिस्तानी NSA का दावा

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर वाले समझौते में डोभाल का हाथ नहीं? पाकिस्तानी NSA का दावा


भारत और पाकिस्तान के बीच आज सीमा पर शांति बनाने को लेकर हुए समझौते पर विवाद भी शुरू हो गया है। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष मोइद डब्लू यूसुफ पिछले कई महीनें से एक दूसरे के संपर्क में थे। इस दौरान दोनों के बीच एक बार किसी तीसरे देश में फेस-टु-फेस मुलाकात भी हुई। अब पाकिस्तानी एनएसए मोइद डब्लू यूसुफ ने डोभाल के साथ ऐसी किसी भी मुलाकात से इनकार किया है।
पाकिस्तानी एनएसए ने कहा- नहीं हुई डोभाल से बातचीत : उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि मैंने मीडिया में उन दावों को देखा है जिसमें आज भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर समझौते की घोषणा को मेरे और भारतीय एनएसए के बीच हुई बैक चैनल डिप्लोमेसी का परिणाम बताया गया है। यह आधारहीन है। मेरे और एनएसए डोभाल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।
दोनों देशों के डीजीएमओ ने की थी बात : उन्होंने आगे कहा कि नियंत्रण रेखा पर शांति स्थापित करने की सहमति भारत और पाकिस्तान के बीच डॉयरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) के बातचीत का नतीजा है। जाहिर है कि यह लोगों की नजरों में सीधे न आते हुए निजी और पेशेवर तौर पर डॉयरेक्ट चैनल के जरिए की गई है।
पाकिस्तान के सीजफायर वायलेशन पर बोला झूठ : पाकिस्तानी एनएसए ने अपनी सेना के बार-बार किए जाने वाले सीजफायर वायलेशन को झुठलाते हुए दावा किया कि पाकिस्तान ने 2003 के युद्धविराम समझौते का सम्मान करना जारी रखा है। मुझे खुशी है कि हम एक समझौते पर पहुंचे हैं। अब इसका पूर्ण रूप से पालन किया जाना चाहिए।
पहले किया गया था यह दावा : पहले एक रिपोर्ट में इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से दावा किया गया था कि अजीत डोभाल और यूसुफ लगातार संपर्क में थे। उनके बीच कभी सीधी तो कभी मध्यस्थों के जरिए बातचीत होती रही। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही बैक-चैनल बातचीत को पूरी तरह गुप्त रखा गया। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत बेहद चुनिंदा लोगों को ही बातचीत और उसके डीटेल के बारे में जानकारी थी।