Friday , March 29 2024 7:10 PM
Home / News / पाकिस्तान में बिजली गुल, इस्लामाबाद, लाहौर से कराची तक बड़े शहर अंधेरे में डूबे

पाकिस्तान में बिजली गुल, इस्लामाबाद, लाहौर से कराची तक बड़े शहर अंधेरे में डूबे

ट्विटर पर उस वक्त #blackout ट्रेंड करने लगा जब पाकिस्तान में बिजली गुल हो गई। एक तकनीकी खामी के चलते पूरे पाकिस्तान में शनिवार देर रात अचानक एक साथ बिजली गुल हो गई। कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई अहम शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए। कुछ ही दे में ट्विटर पर ब्लैकआउट ट्रेंड करने लगा।
इस बारे में शुरुआत में तो किसी ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन बातद में ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विटर पर जरिए सूचना दी। मंत्रालय ने लिखा- पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय की ओर से मिली जानाकरी के अनुसार, यह तकनीकी खामी 11.41 बजे हुई। मंत्रालय ने लोगों से संयम बरतने को कहा।

दूसरी ओर, पाकिस्तनी पीएम के सहायक शाहबाज गिल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री उमर अयूब और उनकी पूरी टीम इस ब्रेकडाउन पर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी, 2015 में भी ऐसा हुआ था। पाकिस्तान तकनीकी खामी के चलते कई घंटों तक बिना बिजली के रहा था।