Tuesday , March 19 2024 9:34 PM
Home / Sports / इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर सिमटी, भारत स्कोर 21/0

इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर सिमटी, भारत स्कोर 21/0


इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। ये सीरीज 2023 टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। वहीं बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम को शून्य पर ही तेज गेंदबाज बुमराह ने झटका दे दिया। बुमराह ने रोरी बर्न्स को टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में शून्य पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। जैक क्राउली ने 68 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए।
लंच के बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डॉमिनिक सिबली को 18 रन पर मोहम्मद शमी ने पंत के हाथों कैच आउट करवाया।
लंच के तुरंत बाद विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी को कप्तान जो रूट ने संभाला। जो रूट ने बेयरस्टो के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन टी ब्रेक से पहले ही शमी ने बेयरस्टो को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।
बेयरस्टो ने 71 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
टी ब्रेक के बाद मोहम्मद शमी ने एक और सफलता भारतीय टीम को दिलाई। शमी ने लॉरेंस को शून्य पर आउट करके इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड की टीम को छठा झटका बुमराह ने जॉस बटलर को आउट करके दिया। जॉस बटलर इस मैच में शून्य पर आउट हो गए।
अर्धशतक बनाकर खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। रूट ने 64 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए।
इसके तुरंत बाद शार्दुल ठाकुर ने ओली रॉबिनसन को शून्य पर आउट करके भारत को आठवी सफलता दिलाई। रॉबिनसन शून्य पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने।
बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 4 रन पर आउट करके भारतीय टीम को नौवीं सफलता दिलाई। भारतीय टीम को आखिरी सफलता भी बुमराह ने ही दिलाई। बुमराह ने एंडरसन को एक रन पर बोल्ड करके इंग्लैंड की पूरी पारी को 183 रन पर सिमेट दिया।
भारत की बुमराह ने 4, शमी ने 3, शार्दुल ने 2 और जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया।
पहली पारी खेलने आई भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी हुई शुरूआत दी। दोनों ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत के लिए 21 रन बना लिए हैं। रोहित और राहुल दोनों 9-9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
मौसम : पहले दिन बादल छाए रहने के बाद बाकी के चार दिन बारिश की पूरी संभावना है।
कुछ खास बातें : भारत ने 2011 के बाद से एशिया के बाहर 100+ की ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं की है और वे एक और नई ओपनिंग जोड़ी के साथ पहले टेस्ट में उतरेंगे।
2021 के शुरुआत के बाद से रूट ने अपनी पिछली 11 पारियों में अर्धशतक नहीं लगाया है जो उनके टेस्ट करियर का सबसे लंबा समय है।
2018 सीरीज में कोहली ने सभी पांच टॉस गंवाए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।