
लंदनः उड़ने वाली गिलहरी की बातें तो आपने सुनी होंगी। अब एक खोज में ये बात सामने आई है कि एक समय वास्तव में ऐसे प्राणी का अस्तित्व था। वैज्ञानिकों ने उड़ने वाली गिलहरी के अब तक के सबसे पुराने जीवाश्म का पता लगाया है, जिससे इस जीव की उत्पत्ति पर नया प्रकाश पड़ा है। पत्रिका ‘ई लाइफ’ में बताया गया है कि स्पेन के कैन मटा शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर कूड़ा डालने वाली जगह से 1.16 करोड़ साल पुराने जीवाश्म का पता चला।
स्पेन के आईसीपी संस्थान से इसाक कासानोवास विलार ने कहा, “पूंछ और जांघ की हड्डियों के बड़े आकार के कारण हमने शुरुआत में सोचा कि ये जीवाश्म किसी वनमानुष के हैं।” उन्होंने कहा कि और खुदाई करने पर खुलासा हुआ कि ये किसी बड़ी गिलहरी का कंकाल है। इसकी पहचान उड़ने वाली गिलहरी के रूप में हुई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website