Friday , March 29 2024 8:25 PM
Home / News / एच1बी वीजा धारकों को ट्रंप का झटका

एच1बी वीजा धारकों को ट्रंप का झटका

3
वाशिंगटन:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह विदेशी कर्मियों को अमरीकियों की जगह लेने की इजाजत नहीं देंगे।ट्रंप ने डिज्नी वर्ल्ड समेत अन्य अमरीकी कंपनियों का स्पष्ट जिक्र करते हुए यह बात कही।इन कंपनियों के बारे में कहा गया है कि उन्होंने अमरीकी कर्मियों को नौकरी से निकालकर उनकी जगह भारतीयों समेत एच1बी वीजा धारकों को भर्ती किया है।ट्रंप ने डिज्नी वर्ल्ड एवं अन्य अमरीकी कंपनियों के मामलों का जिक्र करते हुए गुरूवार को आयोवा में अपने हजारों समर्थकों से कहा,‘‘मैं हर अमरीकी जीवन की रक्षा करने के लिए लड़ूंगा।’’

एच1बी वीजा धारकों को अमरीकी कर्मियों की जगह नहीं लेने दूंगा।उन्होंने दर्शकों की तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच कहा,‘‘चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान मैंने उन अमरीकी कर्मियों के साथ भी समय बिताया,जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और उनकी जगह लेने वाले व्यक्ति को उन्हें प्रशिक्षण देने पर मजबूर किया गया। उनकी जगह विदेशी कर्मियों को लाया गया।हम अब और एेसा नहीं होने देंगे।’’ट्रंप ने कहा,‘‘क्या आप यकीन कर सकते हैं? आपको नौकरी से निकाल दिया जाता है और आपको बकाया वेतन तब तक नहीं दिया जाता,जब तक आप उन लोगों को प्रशिक्षित नहीं कर देते जिन्हें आपकी जगह नौकरी पर रखा गया है। मेरा मतलब है, इससे ज्यादा अपमानजनक कुछ और नहीं हो सकता।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *