Wednesday , June 18 2025 7:55 AM
Home / Sports / अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हाशिम अमला ने हासिल की खास उपलब्धि

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हाशिम अमला ने हासिल की खास उपलब्धि

1
सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में शतक लगाकर खास उपलब्धि हासिल कर ली है। अमला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं । इस सूची में भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। दायें हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने 100 टेस्ट मैचों में 26 और 145 वनडे में 24 शतक सैकड़े जड़े हैं।

अमला से पहले तेंदुलकर (100 शतक), आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71), श्रीलंका के कुमार संगकारा (63), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (62), श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (54) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ( 53) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इनमें से अब केवल अमला ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स (45 शतक) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (43 शतक) भी इस सूची में अपना नाम लिखवाने की स्थिति में हैं। अमला ने वनडे में 24वां शतक पूरा करके अपने साथी डिविलियर्स की बराबरी की। वनडे में उनसे अधिक शतक तेंदुलकर (49), पोंटिंग (30), सनथ जयसूर्या (28), कोहली (27 ) और संगकारा (25)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *