Saturday , February 15 2025 11:06 PM
Home / News / अपने जन्मस्थान को लेकर मुझे पूरा विश्वास है: आेबामा

अपने जन्मस्थान को लेकर मुझे पूरा विश्वास है: आेबामा

4
वाशिंगटन: अपने जन्मस्थान को लेकर चल रही बहस में पडऩे से इंकार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने आज कहा कि उन्हें हैरानी हो रही है कि जब देश के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे खड़े हैं तो इस तरह का सवाल सामने आ रहा है।

आेबामा ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा,‘‘मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है और मुुझे हैरानी हो रही है कि यह सवाल एेसे समय किया गया है जब देश के सामने कई और चीजें मौजूद हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति के जन्मस्थान को लेकर साल 2011 में विवाद उस वक्त थम गया था जब उन्होंने हवाई के एक अस्पताल से मिला जन्म प्रमाणपत्र सौंपा था। यह विवाद कल रात से उस वक्त फिर शुरू हो गया जब राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने समाचार पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनको यह कहने में हिचक है कि आेबामा अमेरिका में पैदा हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *