Wednesday , September 18 2024 6:08 AM
Home / Entertainment / Bollywood / मैंने जानबूझकर फिल्मों से ब्रेक लिया था: परिणीति

मैंने जानबूझकर फिल्मों से ब्रेक लिया था: परिणीति


नई दिल्ली: करीब ढाई साल के अंतराल के बाद ‘मेरी प्यारी बिंदु’ फिल्म से अपने अभिनय के नये सफर की शुरूआत कर रहीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह असल में कभी भी फिल्मों से दूर नहीं रहीं।

28 साल की अभिनेत्री की आखिरी फिल्म ‘किल दिल’ नवंबर, 2014 में आयी थी। उन्होंने कहा कि एक योजना के तहत उन्होंने फिल्मों से थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया था। परिणीति ने कहा, ‘‘एेसा नहीं है कि मैं कहीं चली गयी थी। एेसा था कि मुझे अपना घर बनाना था और मैं अपनी फिटनेस पर काम करना चाहती थी। मेरी एक के बाद एक छह फिल्में आयीं, इसलिए मुझे इसके बाद थोड़े समय के लिए छुट्टी चाहिए थी और एेसा ही मैंने किया।’’ उन्होंने कहा कि इस समय ने उन्हें एक नया नजरिया दिया और वह हर कलाकार के लिए एेसा करने की सिफारिश करेंगी।

‘इश्कजादे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे सच में लगता है कि एक कलाकार को अपने खुद के विकास की खातिर एक ब्रेक लेना चाहिए। यह आपको चिंतनशील बनने में मदद करता है। यह आपको खुद को बेहतर तरीके से समझने में सक्षम बनाता है।’’ यशराज फिल्मस की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। नवोदित निर्देशक अक्षय रॉय इसका निर्देशन कर रहे हैं और परिणीति के साथ आयुष्मान खुराना इसमें मुख्य भूमिका में हैं।