Sunday , June 15 2025 10:55 AM
Home / News / IMF चीफ क्रिस्टीन लगार्दे वित्तीय गड़बड़ी मामले में दोषी

IMF चीफ क्रिस्टीन लगार्दे वित्तीय गड़बड़ी मामले में दोषी

9
आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीने लेगार्द को फ्रांस की अदालत ने उद्योगपति को भुगतान मामले में दोषी ठहराया। फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लगार्दे पर वित्तीय अनियमितता करने के आरोप में मुकदमा चल रहा था। उन पर ये आरोप तब के हैं जब वह फ्रांस की वित्त मंत्री थीं। लगार्दे पर वित्त मंत्री रहते हुए जाने-माने कारोबारी बर्नार्द तेपी को गलत तरीके से सरकारी कोष से भुगतान करने का आरोप है।

इस केस की वजह से लगार्दे का करियर भी तबाह हो सकता है। अगर लगार्दे पर आरोप साबित होने के बाद उन्हें एक साल की जेल के साथ 15 हजार यूरो के भुगतान की सजा मिलेगी। हालांकि लगार्दे ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि बर्नार्द तेपी को भुगतान करने के दौरान वह देशहित में काम कर रहीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *