Friday , March 29 2024 5:47 AM
Home / News / इमरान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, हैकर्स ने पोस्ट कर दिया क्रिप्टोकरेंसी का लिंक

इमरान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, हैकर्स ने पोस्ट कर दिया क्रिप्टोकरेंसी का लिंक

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) सोमवार को क्रिप्टो स्कैमर्स (Crypto Scammers) द्वारा कुछ समय के लिए हैक (Hack) कर लिया गया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हैकर्स ने टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) की तीन बिटकॉइन (Bitcoins) “दान” करने के लिए एक पोस्ट साझा की.
पीटीआई के सोशल मीडिया प्रमुख अर्सलान खालिद ने डॉन अखबार को बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख का इंस्टाग्राम अकाउंट मेटा (Meta) – फेसबुक (Tesla Motors) और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी की मदद से जल्द ही रिकवर किया गया.
हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद क्या किया : अर्सलान खालिद ने कहा कि उन्होंने खुद इमरान खान के खाते की निगरानी की, जहां हैकर्स ने उनके 7.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक क्रिप्टोकरेंसी लिंक साझा किया. अर्सलान खालिद ने कहा कि हैकर्स ने टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. पूर्व प्रधानमंत्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन बिटकॉइन “दान” करने के लिए टेस्ला मोटर्स के संस्थापक एलन मस्क की सराहना करते हुए एक पोस्ट साझा की गई.
इमरान खान के इंस्टाग्राम प्रोफाइल ने मस्क के ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ एक स्टोरी भी साझा की जिसमें 100,000 अमरीकी डॉलर जीतने का जिक्र था. हैकर्स द्वारा पोस्ट की गई स्टोरी में पीटीआई के चेयरमैन के वेरिफाइड अकाउंट ने स्पेसएक्स (Space X ) के बॉस का शुक्रिया अदा किया. इस स्टोरी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के रूप में भी साझा किया गया जिसे अब हटा दिया गया है. हालांकि एलन मस्क के अकाउंट से कथित ट्वीट उनके आधिकारिक हैंडल पर नहीं मिल सका.
अन्य नेताओं का भी अकाउंट हो चुका है हैक : पाकिस्तान ऑब्जर्वर अखबार के मुताबिक इमरान खान अकेले पीटीआई (PTI) सदस्य नहीं हैं जिनका अकाउंट इस साल हैक किया गया है. पिछले हफ्ते पीटीआई के महासचिव और पूर्व संघीय योजना मंत्री (Federal Planning Minister) असद उमर का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) हैक कर लिया गया था. कई घंटों के बाद अकाउंट को रिकवर किया गया.