Friday , June 2 2023 6:55 PM
Home / News / विपक्ष के ‘आजादी मार्च’ से डरी इमरान सरकार, मौलाना से जुड़े संगठन पर लगाया बैन

विपक्ष के ‘आजादी मार्च’ से डरी इमरान सरकार, मौलाना से जुड़े संगठन पर लगाया बैन


पाकिस्तान ने अगले सप्ताह देश में व्यापक स्तर पर किए जा रहे प्रदर्शन को कमजोर करने के लिए फजल-उर रहमान के नेतृत्व वाले जेयूआई-एफ से संबद्ध एक छोटे संगठन को प्रतिबंधित कर दिया है। इसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठने की योजना बनाई थी।
गृह मंत्रालय ने वीरवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए अंसार उल-इस्लाम को प्रतिबंधित करने की घोषणा की और कहा कि यह संगठन एक सैन्य संगठन के रूप में कार्य करने में सक्षम है। गौरतलब है कि जमीयत उलेमा ए इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजल-उर रहमान ने घोषणा की है कि वह 31 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद में प्रदर्शन करेंगे।
पीएमएल-एन, पीपीपी, एएनपी और पीकेएमएपी सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने ‘आजादी मार्च’ को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। रहमान ने आरोप लगाया कि जुलाई 2018 में हुए चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की मदद करने के लिए धांधली की गई थी। उन्होंने खान का इस्तीफा मांगा है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This