काबुल। अफगानिस्तान में जर्मन वाणिज्य दूतावास पर गुरुवार रात आत्मघाती हमला हुआ है। जर्मन वाणिज्य दूतावास अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर में स्थित है। हमलावर अपनी कार में विस्फोटक लिए दूतावास की दीवार में जा टकराया।
संबंधित अधिकारियों के अनुसार हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। हमले में 60 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर दूतावास की सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।
तालिबान ने इसे अमेरिका द्वारा कुंदुज प्रांत में किए हवाई हमलों का जवाब बताया है। कुंदुज में अमेरिका की कार्रवाई में 32 नागरिकों की मौत हुई थी। फिलहाल जर्मन दूतावास से जुड़े अधिकारी इस हमले को लेकर अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।