Tuesday , March 28 2023 8:26 AM
Home / News / ईरान ने ड्रोन हमले के लिए इजराइल को ठहराया जिम्मेदार, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी

ईरान ने ड्रोन हमले के लिए इजराइल को ठहराया जिम्मेदार, जवाबी कार्रवाई की दी धमकी

ईरान ने गत सप्ताहांत में इसफाहान शहर में एक सैन्य वर्कशाप को निशाना साधकर किए गए ड्रोन हमले के लिए औपचारिक रूप से इजराइल को जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि उसे जवाबी कार्रवाई करने का वैध अधिकार है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने एक पत्र में शनिवार देर रात हुए हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया। यह पत्र मिशन की वेबसाइट पर जारी किया गया। पत्र में ईरानी राजदूत आमिर सईद इरावनी के दस्तखत हैं।
पत्र के मुताबिक, ‘‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि हमले की कोशिश के लिए इजराइली शासन जिम्मेदार है।” शनिवार देर रात 11:30 बजे हुए ड्रोन हमले का पूरा विवरण अभी तक नहीं मिला है। ईरान की समाचार एजेंसी इरना ने ड्रोन को “बम से लैस क्वाडकोप्टर” करार दिया। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा तीन ड्रोन में से दो को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। इजराइली अधिकारियों ने घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This